ऊनाः जिला ऊना में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ रहे हैं. देर रात आई रिपोर्ट में ऊना में 7 अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें पूर्व सैनिक की 90 वर्षीय मां, उसकी 50 वर्षीय पत्नी और दो बेटियां पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा बसदेहड़ा का 43 वर्षीय व्यक्ति, गगरेट के मरवाड़ी का 17 वर्षीय युवक, अम्ब के भैरा गांव की 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है.
ऊना सीएमओ रमन कुमार ने बताया कि जिला ऊना में देर रात आई रिपोर्ट में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें चार लोग पहले से पॉजिटिव आए 55 वर्षीय पूर्व सैनिक के परिवार से हैं. इसके अलावा तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली बताई गई है.
वहीं, हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 546 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस का आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है. रविवार को प्रदेश में 16 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. कांगड़ा में 4, सोलन-चंबा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. सोमवार को बद्दी में एक साथ 19 मामले सामने आए हैं. ऊना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 पहुंच चुका है, जिनमें एक्टिव मामले 33 हैं. वहीं, 38 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.