हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNA: भोपाल में दमखम दिखाएगी हिमाचल की हॉकी टीम, एस्ट्रोटर्फ मैदान पर लिए गए खिलाड़ियों के ट्रायल

ऊना के इंदिरा गांधी खेल परिसर स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर आज हिमाचल प्रदेश के सीनियर हॉकी टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए. इस मौके पर चयन समिति सदस्य अजीत ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की भोपाल में होने वाली हॉकी प्रतियोगिता (hockey competition in bhopal) के लिए हिमाचल की सीनियर हॉकी टीम का गठन किया जाना है. जिसके लिए करीब 65 हॉकी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं. इनमें से 25 खिलाड़ियों का चयन करते हुए इसी जगह पर कैंप का आयोजन किया जाएगा.

senior hockey team of Himachal
भोपाल में दमखम दिखाएगी हिमाचल की हॉकी टीम

By

Published : Mar 19, 2022, 3:54 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय ऊना के इंदिरा गांधी खेल परिसर स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर आज हिमाचल प्रदेश के सीनियर हॉकी टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए. हिमाचल हॉकी के पदाधिकारियों के साथ-साथ चयन समिति के सदस्यों ने हॉकी के स्पेशलिस्ट प्रशिक्षकों की देखरेख में खिलाड़ियों के खेल को परखा.

चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के करीब 65 हॉकी खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर पहुंचे. इन सभी खिलाड़ियों में से 25 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिनके लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व एक कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप के बाद अंतिम टीम का गठन करते हुए उसे भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा.

हिमाचल प्रदेश हॉकी फेडरेशन की तरफ से प्रदेश की सीनियर हॉकी टीम के चयन को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 65 हॉकी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ट्रायल में हिस्सा लिया. चयन प्रक्रिया के दौरान हिमाचल हॉकी के पदाधिकारियों के साथ-साथ चयन समिति और खेल के विशेषज्ञ प्रशिक्षक भी मौजूद रहे.

इस मौके पर चयन समिति सदस्य अजीत ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की भोपाल में होने वाली हॉकी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की सीनियर हॉकी टीम का गठन किया जाना है. जिसके लिए करीब 65 हॉकी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं. इनमें से 25 खिलाड़ियों का चयन करते हुए इसी जगह पर कैंप का आयोजन किया जाएगा.

वहीं, हॉकी के हिमाचल में अस्तित्व पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अजीत ने कहा कि केंद्र सरकार में पहली बार हिमाचल के किसी सांसद को खेल मंत्री का दायित्व मिला है. हिमाचल हॉकी को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि हॉकी के खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने के लिए भी प्रदेश में आधारभूत ढांचा मौजूद नहीं है. ऐसे में यदि ऊना के साथ साथ प्रदेशभर में तीन से चार एस्ट्रोटर्फ मैदान और बनाए जाते हैं तो खिलाड़ियों को अच्छा एक्सपोजर देने के लिए बढ़िया प्लेटफार्म मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-डॉ. सिकंदर कुमार जाएंगे हिमाचल से राज्यसभा, राष्ट्रपति के माने जाते हैं करीबी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details