ऊना:जिला मुख्यालय ऊना के इंदिरा गांधी खेल परिसर स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर आज हिमाचल प्रदेश के सीनियर हॉकी टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए. हिमाचल हॉकी के पदाधिकारियों के साथ-साथ चयन समिति के सदस्यों ने हॉकी के स्पेशलिस्ट प्रशिक्षकों की देखरेख में खिलाड़ियों के खेल को परखा.
चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के करीब 65 हॉकी खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर पहुंचे. इन सभी खिलाड़ियों में से 25 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जिनके लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व एक कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप के बाद अंतिम टीम का गठन करते हुए उसे भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा.
हिमाचल प्रदेश हॉकी फेडरेशन की तरफ से प्रदेश की सीनियर हॉकी टीम के चयन को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 65 हॉकी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ट्रायल में हिस्सा लिया. चयन प्रक्रिया के दौरान हिमाचल हॉकी के पदाधिकारियों के साथ-साथ चयन समिति और खेल के विशेषज्ञ प्रशिक्षक भी मौजूद रहे.