ऊना: जिला मुख्यालय से सटे रामपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day in Una) के मौके पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर एक सेमीनार और प्रशिक्षण शिविर (district level seminar in una) का आयोजन किया गया. इस मौके पर छठे वेतन आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
कार्यक्रम के दौरान जिले भर से सैकड़ों की तादाद में बागवानों और किसानों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर बागवानी क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले बागवानों को वित्त आयोग अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किय. इस दौरान कृषि की नई तकनीकों को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई. गोष्ठी के दौरान बागवानी विभाग के विशेषज्ञों ने सभी बागवानों से संवाद स्थापित करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए.
बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. अशोक धीमान की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभाग के सभी विषय बाद विशेषज्ञ भी मौजूद रहे. इस दौरान जहां किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई, वहीं विशेषज्ञों द्वारा किसानों के प्रश्नों के उत्तर देकर भी बागवानी क्षेत्र में उन्नति के मार्ग को प्रशस्त किया गया.
इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र में बागवानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित कर रही है. इसके अतिरिक्त समय समय पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों से उनका संवाद स्थापित कराया जाता है, ताकि वह व्यवसायिक बागवानी के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें. सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है और किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर रहे है.
ये भी पढ़ें: PM MODI MANDI TOUR: मंडी में अधिकारियों के सीथ सीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश