ऊना/बिलासपुर:उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले का आज दूसरा दिन (Shravan Ashtami fair in Chintpurni) है. शुक्रवार से शुरू हुए मेले के पहले दिन विधिवत रूप पूजा-पाठ के साथ शुरू मेले का आगाज किया गया था. मेले के दूसरे दिन भी मंदिर परिसर में श्रद्धा और आस्था का खूब जनसैलाब उमड़ा है. श्रावण महीने में आयोजित होने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ रहती है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. श्रावण अष्टमी मेले के चलते मंदिर परिसर को विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है.
दुल्हन की तरह सजाए गए मंदिर में रंग-बिरंगे फूल यहां की शोभा बढ़ा रहे हैं. बता दें कि श्रावण अष्टमी मेले के पहले दिन शुक्रवार को माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए बाहरी राज्यों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर (Chintpurni Temple Una) पहुंचे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिए ही दर्शन करवाए. वहीं मेले के दौरान कोविड नियमों की भी पालना करवाई जा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा में 500 के करीब अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियाें की तैनाती की गई है.
चिंतपूर्णी में लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर माता के दर्शन कर रहे श्रद्धालु. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मेले के पहले दिन सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने माता की पवित्र पिंडी के दर्शन किए. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. एसपी ऊना ने बताया कि मेला क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में एक पुलिस अधिकारी और एक में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. एसपी ऊना ने कहा कि मेले के दौरान मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रखे जा रहे हैं. वहीं, कोविड नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में दूसरे दिन उमड़ा आस्था का जनसैलाब. 20 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां श्री नैना देवी के दर्शन:वहीं, विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जहां प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष्य पर लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन (Shravan Ashtami fair in Naina Devi) किए. वहीं नवरात्रि के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है. श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत कानून व्यवस्था जांचने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने श्री नैना देवी मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. 9 सेक्टरों में पूरे क्षेत्र को विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है. उन्होंने असामाजिक तत्व जेब कतरों पर नकेल कसने के लिए सादा निवास में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:श्रावण अष्टमी मेला शुरू, नैना देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब