हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एसडीएम ने किया नशा निवारण केंद्रों का औचक निरीक्षण, खामियों को दूर करने के दिये निर्देश

हरोली में नशा निवारण केंद्रों का एसडीएम गौरव चौधरी के नेतृत्व में कमेटी ने औचक निरीक्षण किया.कई नशा निवारण केंद्रों में खामियां पाई गईं. इन कमियों को दो महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

SDM surprise inspection of drug prevention centers in haroli
एसडीएम ने किया नशा निवारण केंद्रों का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 17, 2020, 7:37 PM IST

ऊना:जिला ऊना के हरोली में नशा निवारण केंद्रों का एसडीएम गौरव चौधरी के नेतृत्व में कमेटी ने औचक निरीक्षण किया. इस समिति में सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा, डीएसपी हरोली अनिल मेहता और डॉ. पंकज शामिल रहे.

एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने कहा कि समिति ने 8 नशा निवारण केंद्रों का निरीक्षण किया. इनमें सर्व कल्याण सोसाइटी, नव चेतना सोसाइटी, सांई फाउंडेशन, आसरा वेल्फेयर सोसाइटी, जीवन सुधार सोसाइटी, ग्रोथ पैराडाइज सोसाइटी, गुरू कृपा हेल्थकेयर अस्पताल और कर्मा वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा संचालित केंद्र शामिल हैं.

एसडीएम ने कहा कि कई नशा निवारण केंद्रों में खामियां पाई गईं. इन कमियों को दो महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इन सभी को मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप सभी औपचारिकताएं पूरी करने और मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.

एसडीएम गौरव चौधरी ने कहा कि केंद्रों में उपचाराधीन नाबालिग व बालिग मरीजों का अलग-अलग रिकॉर्ड रखना जरूरी है. साथ ही केंद्र में तैनात डॉक्टर और मनोरोग विशेषज्ञ, काउंसलर, सोशल वर्कर, नर्स, योगा प्रशिक्षक, सफाई कर्मियों और सुरक्षा कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: चिंतपूर्णी मंदिर प्रबंधक कमेटी की बैठक, श्रद्धालुओं के लिए लगाए जाएंगे 3 इलेक्ट्रिक वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details