ऊना: कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ऊना की टीम (una basketball team) के साथ धक्के शाही का मामला सामने आया है. दरअसल प्रदेश स्तर पर विजेता रही टीम के किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेले जाने वाली प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम में नहीं चुना गया है. गौरतलब है कि पीजी कॉलेज की टीम ने सरकाघाट कॉलेज को फाइनल में 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी थी. वहीं, इसी मैच के बाद इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया. जिसमें विजेता टीम के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया.
टीम के चयन से गुस्साए टीम के कप्तान ने मंगलवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मुलाकात कर इस मामले से अवगत कराया. वहीं, मामला सामने आने पर वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले को विश्वविद्यालय के कुलपति सहित उचित मंच पर पर उठाने का ऐलान किया. सत्ती ने कहा कि प्रदेश स्तर पर विजेता रही टीम (Una team not selected in national) में से किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नहीं चुना जाना अन्याय है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा कांगड़ा का डीएवी कॉलेज में आयोजित की गई बास्केटबॉल की इंटर कॉलेज प्रतियोगिता की विजेता रही पीजी कॉलेज ऊना की टीम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किसी भी खिलाड़ी के चयनित न किए जाने का मुद्दा गरमा गया है.
वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए विजेता खिलाड़ियों के साथ इसे अन्याय करार दिया. दरअसल कांगड़ा के डीएवी कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज की टीम ने फाइनल मैच में सरकाघाट को 25 अंकों के बड़े अंतर से मात दी. इसके बाद ही प्रदेश स्तरीय टीम का भी चयन किया गया जिसमें विजेता टीम की पूरी तरह से अनदेखी कर दी गई.