ऊना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शनिवार को ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगे. इसी बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास लोगों से वोट मांगने के लिये मुद्दा नहीं है और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लोगों से झूठे वादे किये हैं.
'मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारिता के समय वीरभद्र और सुखराम के बीच पैदा की थी दरार'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शनिवार को ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती
ये भी पढ़ें:ग्रामीणों ने रोका मुख्यमंत्री जयराम का काफिला, रोड नहीं तो वोट नहीं!
सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को झूठ के मसीहा की संज्ञा देते हुए अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया. सतपाल सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारिता के समय में वीरभद्र और सुखराम के साथ-साथ कई नेताओं में दरारें पैदा करने का काम किया था. कांग्रेस जनता से झूठ बोलकर वोट मांगती है.