हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सतपाल सत्ती ने सामुदायिक भवन और पंचायत भवन निर्माण की रखी आधारशिला - सतपाल सिंह सत्ती न्यूज

सतपाल सिंह सत्ती ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सुनेहरा में बनने वाले सामुदायिक भवन और पंचायत भवन का भूमि पूजन करके निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण 10 लाख रुपये की लागत से होगा.

सतपाल सिंह सत्ती
सतपाल सिंह सत्ती

By

Published : Nov 13, 2020, 5:22 PM IST

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सुनेहरा में बनने वाले सामुदायिक भवन और पंचायत भवन का भूमि पूजन करके निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण 10 लाख रुपये की लागत से होगा.

पंचायत घर के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की राशि जारी की गई है. इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सत्ती ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जिला की पंचायतों में विकास कार्यों पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है.

करीब1200 करोड़ की लागत से स्वां समेत अन्य खड्डों का चैनेलाइजेशन किया जा रहा, जिसमें से बहडाला और सुनेहरा खड्ड में 35 करोड़ की लागत से चैनेलाइजेशन की जा रही है. उन्होंने कहा कि तटीयकरण से स्वां और अन्य खड्डों के साथ लगती भूमि को संरक्षित करने में काफी मदद मिली है.

सुनेहरा पंचायत को नेशनल हाईवे और संतोषगढ़ रोड से जोड़ने वाली बहडाला-बराना संपर्क सड़क को 3 करोड़ रुपये खर्च करके सुदृढ़ किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों में ग्राम पंचायत सुनेहरा को करीब 75 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है, जिनमें से अधिकतर पूर्ण हो चुके हैं.

अन्य कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 नवंबर को ऊना विधानसभा को करोड़ों रुपये की सौगात देने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ऊना विधानसभा से संबंधित करीब 75 करोड़ की लागत से 45 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सतपाल सिंह सत्ती ने इस दौरान पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details