ऊना: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में अपना स्थापना दिवस (Satpal Satti laid foundation stone) मनाया. इसी कड़ी में ऊना में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने शिरकत की. इस दौरान सतपाल सत्ती ने बसोली गांव में एक पीएचसी का भूमि पूजन भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है.
सतपाल सत्ती ने बताया कि लंबे वक्त से बसोली गांव में स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की जा रही थी. उस मांग को मानते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC in basoli village Una) यहां के लिए दिया है, जिसके भवन के निर्माण में 97 लाख रुपये खर्चहोंगे. सत्ती ने बताया आगामी एक साल में ये भवन बनकर तैयार होगा और यहां पूरा स्टाफ होगा. जिससे बसोली के साथ-साथ आस-पास के कई गांवों के करीब 10 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
सतपाल सत्ती ने बसोली गांव में किया पीएचसी का भूमि पूजन पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सतपाल सत्ती ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को टिप्स भी (Basoli village of una district) दिए. सत्ती ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता चुनाव को लेकर अपनी कमर कस लें और सरकार द्वारा लागू की गई जन हितैषी नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें. सतपाल सिंह सत्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से बूथ स्तर पर डट जाने का भी आहवान किया.
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने समग्र विकास को तवज्जो देकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है. पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा क्षेत्र ऊना में करीब 2000 करोड़ रुपए की योजनाओं को मूर्त रूप देकर विकास की गति को तेज किया है. सतपाल सत्ती ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट होने का दावा करते हुए सरकार के कामकाज की तारीफ की.
ये भी पढ़ें: बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई