हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जल शक्ति विभाग में भर्ती पर सतपाल रायजादा ने उठाए सवाल, अधिशाषी अभियंता से मुलाकात कर उठाई ये मांग - जल शक्ति विभाग में भर्ती

ऊना विधानसभा क्षेत्र (Una Assembly Constituency) से विधायक सतपाल रायजादा ने वीरवार को जलशक्ति विभाग में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया से पहले विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आवेदकों को आवेदन करने के बदले में रिसीविंग न देने के मुद्दे को लेकर विभागीय अधिकारी से मामले में उचित कार्रवाई की मांग (Satpal Raizada on Jal Shakti Department recruitment) उठाई. पढ़ें पूरी खबर...

Satpal Raizada on Jal Shakti Department recruitment
जल शक्ति विभाग में भर्ती पर सतपाल रायजादा ने उठाए सवाल

By

Published : Jul 29, 2022, 12:14 PM IST

ऊना:जलशक्ति विभाग में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया से पहले ही ऊना विधानसभा क्षेत्र (Una Assembly Constituency) से विधायक सतपाल रायजादा ने सवाल उठा दिए हैं. रायजादा ने आवेदकों को आवेदन करने के बदले में रिसीविंग न देने के मुद्दे को लेकर जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की. उन्होंने विभागीय अधिकारी को इस मामले में उचित कार्रवाई की करने की मांग उठाई. विधायक द्वारा उठाये गए मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अभियंता ने भी तुरंत विभाग के कर्मचारियों को आवेदन करने वालों को रिसीविंग स्लिप देने के निर्देश दे दिए.

अक्सर सरकारी कार्यालयों में लोगों के मुद्दे लेकर तल्ख दिखने वाले ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक सतपाल सिंह रायजादा आज वीरवार को कुछ शांत नजर आये. दरअसल विधायक सतपाल रायजादा ने जल शक्ति विभाग में मल्टी टास्क वर्करों, फिटर व पंप ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया के शुरुआत दौर में हो रही आवेदन प्रक्रिया में खामियों को लेकर जलशक्ति विभाग के कार्यालय में दस्तक (Himachal Jal Shakti Department recruitment) दी. इस दौरान जहां विधायक रायजादा ने सबसे पहले अभ्यर्थियों के आवेदन ले रहे कर्मियों से मिलकर उन्हें आवेदकों को रिसीविंग स्लिप देने की बात कही और अधिशाषी अभियंता से भी मुलाकात की.

सतपाल रायजादा ने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा मल्टी टॉस्क वर्कर, फिटर और पेरा पंप ऑपरेटर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. लेकिन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा कोई रिवीसिंग स्लिप नहीं दी जा रही (Satpal Raizada on Jal Shakti Department recruitment) है. ऐसे में विभाग के अधिशाषी अभियंता से बात की गई है कि अभ्यर्थियों को रिसीविंग दी जाए, ताकि भविष्य में अगर कोई धांधली या अन्याय होता है, तो बच्चें न्याय की लड़ाई लड़ सकें.

वहीं, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विनोद धीमान ने कहा कि जलशक्ति विभाग में विभिन्न पदों की होने वाली भर्ती के लिए के लिए 29 जुलाई अंतिम तिथि है. ऐसे में काफी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन कर रहा है, उनके नाम, पता व हस्ताक्षर ले रहे हैं. साथ ही आवेदकों को उनका सीरियल नंबर भी बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक सतपाल रायजादा ने आवेदकों को रिसीविंग स्लिप देने की बात कही है, जिसके बाद कर्मचारियों को रिसीविंग स्लिप देने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details