ऊना:जलशक्ति विभाग में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया से पहले ही ऊना विधानसभा क्षेत्र (Una Assembly Constituency) से विधायक सतपाल रायजादा ने सवाल उठा दिए हैं. रायजादा ने आवेदकों को आवेदन करने के बदले में रिसीविंग न देने के मुद्दे को लेकर जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की. उन्होंने विभागीय अधिकारी को इस मामले में उचित कार्रवाई की करने की मांग उठाई. विधायक द्वारा उठाये गए मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अभियंता ने भी तुरंत विभाग के कर्मचारियों को आवेदन करने वालों को रिसीविंग स्लिप देने के निर्देश दे दिए.
अक्सर सरकारी कार्यालयों में लोगों के मुद्दे लेकर तल्ख दिखने वाले ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक सतपाल सिंह रायजादा आज वीरवार को कुछ शांत नजर आये. दरअसल विधायक सतपाल रायजादा ने जल शक्ति विभाग में मल्टी टास्क वर्करों, फिटर व पंप ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया के शुरुआत दौर में हो रही आवेदन प्रक्रिया में खामियों को लेकर जलशक्ति विभाग के कार्यालय में दस्तक (Himachal Jal Shakti Department recruitment) दी. इस दौरान जहां विधायक रायजादा ने सबसे पहले अभ्यर्थियों के आवेदन ले रहे कर्मियों से मिलकर उन्हें आवेदकों को रिसीविंग स्लिप देने की बात कही और अधिशाषी अभियंता से भी मुलाकात की.