ऊना:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Himachal assembly elections 2022) की आहट नजदीक आते-आते सियासी पारा लगातार बढ़ने लगा है. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच एक-दूसरे के बीच शह और मात देने का खेल लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां भाजपा सरकार ने बिजली और पानी को फ्री करने का पासा फेंका है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं ने इसे केवल मात्र जुमलेबाजी करार देते हुए जनता के साथ धोखा बताया है. ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा (Una Sadar Congress MLA Satpal Singh Raizada) ने प्रदेश सरकार की हालिया घोषणाओं के बाद सरकार को जमकर निशाने (Satpal Raizada on jairam government) पर लिया है. रायजादा का कहना है कि सरकार ने जनता को फ्री बिजली पानी देने का झांसा देकर उसी की जेब से पैसा लूटने का भी कोई न कोई प्लान तैयार किया है.
ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र (Una Sadar Assembly Constituency) में वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा के बीच बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है. दूसरी तरफ हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा बिजली और पानी में जनता को रियायत देने के फैसले पर कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने जमकर निशाने साधे हैं. सतपाल रायजादा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने फ्री में बिजली पानी देने का जुमला छोड़कर केवल मात्र वोट बैंक की राजनीति की है.