ऊनाःविधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ में पर्यटन के कन्वर्जन मॉडल के तहत इको टूरिज्म एवं धार्मिक स्थल के विकास के लिए जल्द ही एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. इसी के चलते शुक्रवार को प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गोविंद सागर झील के किनारे बने बाबा गरीब नाथ मंदिर का दौरा किया.
अधिकारियों की टीम के साथ पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि यहां पर जल्द ही बटरफ्लाई पार्क और स्पैरो पार्क की संभावनाएं तलाश कर कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.
ऐतिहासिक धार्मिक स्थल
कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में टूरिज्म की संभावनाओं को तलाशने के लिए कदमताल तेज कर दी है. इसी के तहत उन्होंने शुक्रवार को अधिकारियों की एक टीम के साथ गोविंद सागर झील के किनारे स्थित बाबा गरीब नाथ के मंदिर क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बाबा गरीब नाथ का मंदिर कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र का एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है.
श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं देने का प्रयास