हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन स्थल के रूप विकसित होगा कुटलैहड़, जल्द तैयार होगा एक्शन प्लान

कुटलैहड़ में पर्यटन के कन्वर्जन मॉडल के तहत इको टूरिज्म एवं धार्मिक स्थल के विकास के लिए जल्द ही एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गोविंद सागर झील के किनारे बने बाबा गरीब नाथ मंदिर का दौरा किया.

rural-development-minister-virendra-kanwar-visited-kutelahad-tourist-destination
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर

By

Published : Mar 12, 2021, 7:51 PM IST

ऊनाःविधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ में पर्यटन के कन्वर्जन मॉडल के तहत इको टूरिज्म एवं धार्मिक स्थल के विकास के लिए जल्द ही एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. इसी के चलते शुक्रवार को प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गोविंद सागर झील के किनारे बने बाबा गरीब नाथ मंदिर का दौरा किया.

अधिकारियों की टीम के साथ पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि यहां पर जल्द ही बटरफ्लाई पार्क और स्पैरो पार्क की संभावनाएं तलाश कर कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐतिहासिक धार्मिक स्थल

कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में टूरिज्म की संभावनाओं को तलाशने के लिए कदमताल तेज कर दी है. इसी के तहत उन्होंने शुक्रवार को अधिकारियों की एक टीम के साथ गोविंद सागर झील के किनारे स्थित बाबा गरीब नाथ के मंदिर क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बाबा गरीब नाथ का मंदिर कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र का एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है.

श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं देने का प्रयास

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ को पर्यटन की दृष्टि से संवारने का काम जल्द किया जाएगा. पर्यटन की दृष्टि से पूरे कुटलेहड़ को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा गरीब नाथ इसी स्थल पर पैदा हुए और यही उनकी तपोस्थली भी रही, यह मान्यता स्थानीय लोगों में है. इस स्थान पर दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु आते हैं. इन श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

बटरफ्लाई पार्क और स्पैरो पार्क बनेगा

बता दें कि इको टूरिज्म के तहत यहां एक बटरफ्लाई पार्क और स्पैरो पार्क की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. आज यहां पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन वन विभाग के डीएफओ समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी पहुंचे हैं.

टूरिज्म और धार्मिक स्थल को संवारने की कोशिश

इस क्षेत्र को पर्यटन के एक कन्वर्जन मॉडल के तहत इको टूरिज्म और धार्मिक स्थल के रूप में संवारने की कोशिश जल्द की जाएगी. जल्द ही इसके लिए कार्य योजना भी तैयार कर ली जाएगी.

भी पढ़ेंः-सास-बहू के बीच किचन में हुई कहासुनी, बेटे ने मां की गोली मारकर ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details