हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दोबड़-कुशियाला सड़क का किया शिलान्यास, खर्च होंगे 4.59 करोड़ रुपये - himachal news

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को संपर्क सड़क दोबड़ से कुशियाला के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोबड़ से कुशियाला संपर्क सड़क के निर्माण पर 4.59 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसका निर्माण कार्य 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.

Virender Kanwar laid foundation stone for Dobar Kushiyala Road
वीरेंद्र कंवर

By

Published : Oct 25, 2020, 7:30 PM IST

ऊना:ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को संपर्क सड़क दोबड़ से कुशियाला के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने रायपुर के वार्ड नंबर 2 में मेन रोड से गुरूद्वारा सहिब तक, वार्ड नंबर 3 में मेन रोड से राधाकृष्ण मंदिर तक और वार्ड नंबर 4 में मेन रोड से पंचायत घर तक लगभग 23 लाख रुपये की राशि से निर्मित संपर्क सड़कों का लोकार्पण भी किया.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोबड़ से कुशियाला संपर्क सड़क के निर्माण पर 4.59 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे और इसका निर्माण कार्य 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाके दोबड़ सहित आसपास की लगभग दो हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा.

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र की पर्यटन के मानचित्र में एक अलग पहचान बनाने के उद्देश्य से यहां सड़कों के जाल को सुदृढ़ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लठियाणी-शाहतलाई, बंगाणा-धनेटा, बंगाणा-तुतड़ू-कामलू सड़क और थानाकलां-भाखड़ा सड़कों को अपग्रेड करने के लिए 90 करोड़ रूपये की डीपीआर केन्द्र सरकार को भेजी गई है. इसकी स्वीकृति के बाद शीघ्र ही इन सड़कों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त नाबार्ड के तहत भी लगभग 26 करोड़ रूपये सड़कों के रख-रखाव और मरम्मत इत्यादि पर व्यय किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:किन्नौर के पहाड़ों ने ओढ़ ली बर्फ की सफेद चादर, माइनस 3 डिग्री पहुंचा तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details