ऊना:ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को संपर्क सड़क दोबड़ से कुशियाला के निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने रायपुर के वार्ड नंबर 2 में मेन रोड से गुरूद्वारा सहिब तक, वार्ड नंबर 3 में मेन रोड से राधाकृष्ण मंदिर तक और वार्ड नंबर 4 में मेन रोड से पंचायत घर तक लगभग 23 लाख रुपये की राशि से निर्मित संपर्क सड़कों का लोकार्पण भी किया.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोबड़ से कुशियाला संपर्क सड़क के निर्माण पर 4.59 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे और इसका निर्माण कार्य 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बनने से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाके दोबड़ सहित आसपास की लगभग दो हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा.