ऊना: उपमंडल गगरेट के एक गांव में 10 वर्षीय बच्चे के शरीर में लोहे का सरिया आर पार हो गया था. यह छड़ बच्चे के प्राइवेट पार्ट के पास शरीर में उस दौरान घुसा जब वह खेल रहा था. हालत नाजुक होने के चलते बच्चे को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था.
पीजीआई में बच्चे का ऑपरेशन सफल रहा. डॉक्टरों की टीम ने सरिये को बच्चे के शरीर से बाहर निकाल दिया है. ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ तक करीब 120 किलोमीटर का सफर भी रुद्रांश ने एंबुलेंस में खड़े-खड़े ही तय किया. बच्चे के साहस की हर ओर चर्चा है. रुद्रांश फिलहाल पीजीआई में चिकित्सकों की देखरेख में रहेगा. पिता अजय डडवाल ने बताया कि रुद्राक्ष की सफल सर्जरी हो चुकी है. सुखद बात यह है कि रुद्रांश के शरीर के सभी ऑर्गन पूरी तरह से सुरक्षित हैं.