ऊना: Rss Chief Mohan Bhagwat Himachal Tour: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने वीरवार शाम चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया. मंदिर आयुक्त राघव शर्मा और पुजारी वारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने उन्हें पुष्प देकर उनका स्वागत किया. पुजारी संदीप कालिया द्वारा उनकी हाजिरी मां के चरणों में लगवाई. पुजारियों ने उन्हें माता के इतिहास की जानकारी दी. मंदिर आयुक्त राघव शर्मा ने उन्हें मां चिंतपूर्णी का चित्र और चुनरी भेंट स्वरूप देकर समानित किया. इस दौरान मोहन भागवत ने मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं की.
Mohan Bhagwat Himachal Tour: चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, माता के दरबार में टेका माथा - हिमाचल दौरे पर मोहन भागवत
Rss chief in Chintpurni temple: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने वीरवार शाम चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया. मंदिर आयुक्त राघव शर्मा और पुजारी वारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने उन्हें पुष्प देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मोहन भागवत ने मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं की.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Rss chief in Chintpurni temple) गुरुवार सुबह 11:30 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उसके बाद मोहन भागवत आरएसएस कार्यालय कांगड़ा पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक हुई. उसके बाद गुप्त गंगा में शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम (shiksha diksha program in kangra) में भी मोहन भागवत उपस्थित रहे. बता दें कि हिमाचल में उपचुनाव में चारों सीटों पर बीजेपी को मिली हार के बाद आरएसएस प्रमुख का पहला दौरा है. ऐसे में इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Mohan Bhagwat Himachal Tour: संघ प्रमुख मोहन भागवत का हिमाचल दौरा, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल