हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उतराई पर कंटेनर की ब्रेक हुई फेल, सड़क पर पलटा - हिमाचल

हरोली के पलकवाहा बाजार में कोयले से भरा एक कंटेनर पलट गया. बताया जा रहा है कि उतराई पर कंटेनर की ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ.

सड़क पर पलटा कंटेनर

By

Published : Mar 30, 2019, 9:37 PM IST

ऊना: हरोली विस क्षेत्र के तहत पड़ते पालकवाह गांव में शनिवार को एक कन्टेनरसड़क पर पलट गया. हादसे में कन्टेनर चालक को गंभीर चोटें पहुंची हैं. चालक को108एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से हरोली अस्पताल पहुंचायागया. कन्टेनर गुजरात से ईंट भट्टों के लिए कोयला लेकर आ रहा था. पालकवाह में उतराई पर ब्रेक फेल हो गई.

ब्रेक फेल होने के बाद कंटेनर तीखे मोड़पर पालकवाह बाजार में पलट गया. गनीमत यह रही कि कोई राहगीरकंटेनर की चपेट में नहीं आया. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय दुकानदारों ने चालकको बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से हरोली अस्पताल पहुंचाया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस थाना हरोली केप्रभारी रमन कुमार चौधरी टीम के साथ पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना कीजांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details