ऊना: प्रदेश सरकार ने नशे से पीड़ितों के उपचार के लिए ऊना में नशा निवारण केंद्र की स्थापना की है. घालूवाल में स्थापित किये गए इस केंद्र में पीडि़तों के लिए ओपीडी व इंडोर दोनों तरह की सेवाएं उपलब्ध होंगी. यह जानकारी डीसी ऊना राघव शर्मा ने दी है.
डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि केंद्र में इंडोर सेवाओं के अंतर्गत पंद्रह व्यक्तियों के लिए आवासीय सुविधा का प्रावधान किया गया है. लाभार्थियों के लिए सभी तरह की उपचार सेवाएं नि:शुल्क होंगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे से पीड़ितों के लिए उपचार सेवाओं के दायरे में व्यापक इजाफा कर रही है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक जिला में नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं. इन सेवाओं का विस्तार भारत सरकार के 'नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में प्रदेश सरकार द्वारा ऊना जिला में नशा निवारण केंद्र की स्थापना की गई है.
ओपीडी व इंडोर दोनों तरह की सेवाएं रहेंगी उपलब्ध
इस नशा निवारण केंद्र में राष्ट्रीय मानकों पर आधारित उपचार सेवायें प्रदान की जाएंगी. केंद्र में नशे से पीड़ितों के लिए ओपीडी व इंडोर दोनों तरह की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिसमें व्यक्तिगत काउन्सलिंग, फैमिली काउन्सलिंग, मेडिकल ट्रीटमेंट, आवश्यक दवाइयां व उपचार की अन्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी.