हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में राष्ट्रीय किसान संगठन का प्रदर्शन, इन कानूनों को वापस लिए जाने की मांग - ऊना में किसानों का प्रदर्शन

राष्ट्रीय किसान संगठन की ऊना इकाई ने कृषि कानूनों के विरोध में शहर में प्रदर्शन किया. संगठन के महासचिव देशराज मोदगिल ने कहा कि अगर सरकार यह कानून वापस नहीं लेती है तो किसान अपना आंदोलन और तीव्र करेंगे.

protest in una
protest in una

By

Published : Dec 14, 2020, 3:39 PM IST

ऊनाःराष्ट्रीय किसान संगठन की ऊना इकाई ने सोमवार को कृषि कानूनों के विरोध में शहर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन ने इन तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की. संगठन के महासचिव देशराज मोदगिल ने कहा कि अगर सरकार यह कानून वापस नहीं लेती है तो किसान अपना आंदोलन और तीव्र करेंगे.

सोमवार को ऊना शहर के एमसी पार्क से लेकर के डीसी ऑफिस कार्यालय तक किसान संगठनों ने रैली भी निकाली. इन प्रदर्शन के माध्यम से किसानों ने अपनी मांगें रखी. राष्ट्रीय किसान संगठन ने कहा कि अगर तीनों कृषि कानून किसान और आम जनता के विरोध में है. इन कानूनों से सिर्फ बड़ी कंपनियों को ही लाभ मिलेगा.

वीडियो.

किसानों की क्या है मांग?

उन्होंने कहा कि इन्हीं कानूनों के विरोध में दिल्ली और अन्य जगहों पर किसान आंदोलित हैं. देशराज मोदगिल ने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने यह किसान विरोधी कानून पास किए हैं जिसको किसान स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हजारों किसान दिल्ली के बॉर्डर पर इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं लेकिन अभी तक उसका कोई भी हल नहीं निकल पाया है.

देशराज मोदी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इन 3 कानूनों को वापस नहीं लेती तो यह प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा. दिल्ली के अलावा देशभर में इस प्रकार के प्रदर्शन होंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे

ये भी पढे़ं-घाटी में पारा लुढ़कने से जमा जल स्त्रोत, कई गांवों में गहराया जल संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details