ऊनाः जिला अस्पताल में अब रैपिड एंटीजन टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. कल मंगलवार से इसे शुरू कर दिया जाएगा. ऊना में कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट के लिए अब लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट अब लोगों को 30 मिनट के अंदर ही मिल जाएगी. इसकी जानकारी सोमवार को सीएमओ रमन कुमार ने दी.
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट अब आधे घंटे में मिल जाएगी. क्योंकि रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा मंगलवार से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के साथ-साथ जिला के सभी उपमंडलों के अस्पतालों में शुरू हो जाएगी. रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्मय से कोरोना संक्रमितों का जल्द पता लगाया जा सकेगा.
बता दें कि सोमवार को सभी अस्पतालों से दो-दो कर्मचारियों को बुलाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की ट्रेनिंग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दी गई. सबसे पहले फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे, ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने में मदद मिल सकें.