हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना अस्पताल में मंगलवार से शुरू होंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट, 30 मिनट में आएगी रिपोर्ट - ऊना न्यूज

जिला में मंगलवार से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट अब लोगों को 30 मिनट के अंदर ही मिल जाएगी. इसकी जानकारी सोमवार को सीएमओ रमन कुमार ने दी.

Rapid antigen test will start in Una hospital from tomorrow
रैपिड एंटीजन टेस्ट किट

By

Published : Sep 14, 2020, 5:28 PM IST

ऊनाः जिला अस्पताल में अब रैपिड एंटीजन टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. कल मंगलवार से इसे शुरू कर दिया जाएगा. ऊना में कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट के लिए अब लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट अब लोगों को 30 मिनट के अंदर ही मिल जाएगी. इसकी जानकारी सोमवार को सीएमओ रमन कुमार ने दी.

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट अब आधे घंटे में मिल जाएगी. क्योंकि रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा मंगलवार से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के साथ-साथ जिला के सभी उपमंडलों के अस्पतालों में शुरू हो जाएगी. रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्मय से कोरोना संक्रमितों का जल्द पता लगाया जा सकेगा.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि सोमवार को सभी अस्पतालों से दो-दो कर्मचारियों को बुलाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की ट्रेनिंग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दी गई. सबसे पहले फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे, ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने में मदद मिल सकें.

उन्होंने कहा कि अगर लक्षण वाले मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो रिपोर्ट को पॉजिटिव ही माना जाएगा, लेकिन ऐसे किसी मरीज की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसका सैंपल दोबारा लेकर टेस्टिंग के लिए पालमपुर भेजा जाएगा. वहीं, बिना किसी लक्षणों वाले व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो उसे नेगेटिव ही माना जाएगा.

सीएमओ ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के आने के बाद अब कोविड 19 के सैम्पलों की रफ्तार तेज हो जाएगी, साथ ही रैंडम सैंपलिंग करके कोरोना संक्रमण का पता लगाकर इसे रोकने को लेकर कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःविशाल नैहरिया ने सदन में उठाया योल कैंट में टैक्स बढ़ाने का मामला, क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details