ऊना:जिला ऊना में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली इंदिरा मैदान से शुरू होकर एमसी पार्क में सम्पन्न हुई.
इस रैली में जिले की 26 सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रवादी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इसके अलावा रैली को करीब 250 युवा और महिला क्लबों ने भी अपना समर्थन दिया. रैली के दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लोगों को भी नागरिकता संशोधन बिल के बारे में जागरूक किया.