हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में CAA के समर्थन में निकाली गई रैली, लोगों को बिल के बारे में दी गई जानकारी - नागरिकता संशोधन बिल रैली ऊना

ऊना में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जिले की 26 सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रवादी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Rally for Citizen Amendment Act in Una
ऊना में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में रैली

By

Published : Dec 30, 2019, 3:34 PM IST

ऊना:जिला ऊना में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली इंदिरा मैदान से शुरू होकर एमसी पार्क में सम्पन्न हुई.

इस रैली में जिले की 26 सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रवादी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इसके अलावा रैली को करीब 250 युवा और महिला क्लबों ने भी अपना समर्थन दिया. रैली के दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लोगों को भी नागरिकता संशोधन बिल के बारे में जागरूक किया.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, रैली के बाद एमसी पार्क में जनसभा भी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों ने नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में अपनी अपनी राय दी. रैली में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कानून का विरोध करने वालों को विरोध से पहले बिल की पूरी वास्तविकता जानने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें:विद्युत बोर्ड में 3034 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान, प्रदेश के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

ये भी पढ़ें: मंदिर में सेंध लगाकर शातिर कर रहा था चोरी की कोशिश, चौकीदार ने पकड़ा रंगे हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details