ऊनाःसदर थाना के तहत पड़ते गांव मजारा में अज्ञात शातिरों ने एक एक्सईएन के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिरों ने घर के ताले तोड़ घर से एक लाख रुपये भारतीय करंसी और 61 हजार रुपये की विदेशी करंसी चुराई है.
पुलिस ने एक्सईन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में मजारा निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में मंडी के जंजैहली में बतौर एक्सईएन सेवाएं दे रहे हैं. वहीं पर परिवार सहित रहते हैं, जबकि घर की देखभाल बड़े भाई करते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम के समय जब वे घर पहुंचे तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए थे, जबकि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है.