ऊना:पंजाब निवासी तीन युवकों द्वारा जिला मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर सरेआम दबंगई दिखाने का सनसनीखेज मामला सामने आया. ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवकों को रोकने का प्रयास करने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल को इन युवकों ने बाइक के साथ काफी दूर तक घसीटा. वहीं, घटना के दौरान जहां पुलिस कर्मचारी घायल हुआ जिसके बाद बाइक गिरने के चलते तीनों पंजाब के युवक भी घायल हुए हैं.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को दबोच लिया, जबकि उनकी बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया. बता दें कि जिला मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे पंजाब के युवकों के बारे में ट्रैफिक लाइट चौक पर खड़े कॉन्स्टेबल मुनीश को वायरलेस में सूचना मिली थी. जब बाइक सवार युवक ट्रैफिक लाइट चौक के पास पहुंचे तो कॉन्स्टेबल मुनीश कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन इन युवकों ने बाइक को रोकने की बजाए उसे और तेज कर लिया. जिसके चलते मुनीश कुमार काफी दूर तक बाइक के साथ ही घसीटते हुए चले गए और घायल हो गए.