हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

25 जनवरी को ऊना में 6 जगहों पर होगें कार्यक्रम, DC बोले- आमजन की भागीदारी रहेगी प्राथमिकता - ऊना न्यूज

स्वर्ण जयंती के अवसर पर जिला ऊना में 6 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा. राघव शर्मा ने कहा कि सुबह 10 बजे से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम होंगे.

Program will be held at 6 places in district Una on statehood day
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा

By

Published : Jan 24, 2021, 3:54 PM IST

ऊनाः पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 25 जनवरी को जिला ऊना में 6 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन समारोहों में क्षेत्र के कुछ विद्वान लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

इस पर जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर आईएसबीटी ऊना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां, मिनी सचिवालय हरोली, राधा कृष्ण मंदिर मावा कोहलां और बीडीओ कार्यालय अंब में भी एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

सुबह10 बजे से स्थानीय स्तर पर होंगे कार्यक्रम

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि सुबह 10 बजे से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम होंगे, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कई लोग अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम की थीम स्वर्ण जयंती रहेगा. यह कार्यक्रम 10 बजे से शुरू होकर 11 बजे से पहले संपन्न हो जाएंगे, ताकि समारोह स्थल पर उपस्थित लोग 11 बजे से राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण देख सकें.

हिमाचल संस्कृति की यात्रा

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि इन सभी आयोजनों में आमजन की भागीदारी और जुड़ाव पर प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा विशेष तौर से नई पीढ़ी को हिमाचल प्रदेश के इतिहास और विकास की यात्रा से भी रूबरू करवाया जाएगा. स्वर्ण जयंती वर्ष को दर्शाने वाले आकर्षक बड़े आकार के गुब्बारे जिला मुख्यालय पर स्थापित किए जाएंगे.

इन समारोह में नव-निर्वाचित पंचायती राज और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारी, गैर सरकारी संगठन, महिला मंडल और युवक मंडल के पदाधिकारी व अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःहमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details