ऊनाः पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 25 जनवरी को जिला ऊना में 6 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन समारोहों में क्षेत्र के कुछ विद्वान लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
इस पर जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर आईएसबीटी ऊना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां, मिनी सचिवालय हरोली, राधा कृष्ण मंदिर मावा कोहलां और बीडीओ कार्यालय अंब में भी एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
सुबह10 बजे से स्थानीय स्तर पर होंगे कार्यक्रम
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि सुबह 10 बजे से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम होंगे, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कई लोग अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम की थीम स्वर्ण जयंती रहेगा. यह कार्यक्रम 10 बजे से शुरू होकर 11 बजे से पहले संपन्न हो जाएंगे, ताकि समारोह स्थल पर उपस्थित लोग 11 बजे से राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण देख सकें.