ऊना: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला परिषद सभागार में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी शिरकत की. इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने 10वीं और 12वीं में अव्वल रहीं जिला की 47 बेटियों को 21-21 हजार रुपये के कुल 9.87 लाख राशि के चेक वितरित किए.
समारोह में 'मेरे गांव की बेटी मेरी शान' योजना के तहत जिला की छह बेटियां सुजाता कपिला, दविन्द्र कौर, हिमानी बेंस, वंदना कुमारी, अंशुल और प्रवीण लता खड़वाल को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. वहीं, ऊना उत्कर्ष योजना के तहत पचास स्थानीय दुकानदारों को भी अपनी दुकानों को बेटियों के नाम से प्रदर्शित करने के लिए बोर्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया. साथ ही जिला के 21 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया.