हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ऊना में बेटियों को किया गया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला परिषद सभागार में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 'मेरे गांव की बेटी मेरी शान' योजना के तहत जिला की छह बेटियां सुजाता कपिला, दविन्द्र कौर, हिमानी बेंस, वंदना कुमारी, अंशुल और प्रवीण लता खड़वाल को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी शिरकत की.

By

Published : Oct 11, 2020, 9:32 PM IST

International Girls Day celebrated in una
डिजाइन फोटो

ऊना: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला परिषद सभागार में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी शिरकत की. इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने 10वीं और 12वीं में अव्वल रहीं जिला की 47 बेटियों को 21-21 हजार रुपये के कुल 9.87 लाख राशि के चेक वितरित किए.

समारोह में 'मेरे गांव की बेटी मेरी शान' योजना के तहत जिला की छह बेटियां सुजाता कपिला, दविन्द्र कौर, हिमानी बेंस, वंदना कुमारी, अंशुल और प्रवीण लता खड़वाल को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. वहीं, ऊना उत्कर्ष योजना के तहत पचास स्थानीय दुकानदारों को भी अपनी दुकानों को बेटियों के नाम से प्रदर्शित करने के लिए बोर्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया. साथ ही जिला के 21 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया.

वीडियो

पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारत में वेश-भूषा, धर्म, रहन-सहन, खानपान की विविधता हैं, लेकिन हमारी संस्कृति एक ही है. भारतीय संस्कृति हमें नारी का सम्मान करना सिखाती है और हमें अपने संस्कारों को अनंतकाल तक संजोए रखना है.

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आज बेटियां भी बेटों के समान शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, राजनीति, खेल गतिविधियों सहित कई क्षेत्रों में अपना सहभागिता दर्ज करके देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. हम सभी का कर्तव्य है कि बेटी व बेटे में कोई भेदभाव न करें. बेटियों को भी बेटों के बराबर जीवन में आगे बढ़ने में हर संभव योगदान दें, ताकि वो भी आत्मनिर्भर बनकर सफल जीवन जी सकें.


ये भी पढ़ें:CM ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दी बधाई, बोले: सरकार बालिकाओं के कल्याण व विकास के लिए प्रतिबद्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details