ऊनाः हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के मिनी सचिवालय में प्राकृतिक आपदा प्रभावित व पात्र 91 लोगों को एक करोड़ तीस लाख रूपए के चेक वितरित किए. कार्यक्रम में उन्होंने 240 परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनैक्शन भी वितरित किए.
इस मौके पर विकास निगम के उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जा रहा है. इस योजना में पंजीकृत होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है.
इसके अतिरिक्त निगम उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों के खेत के चारों ओर बाड़ लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इसके तहत किसानों को सोलर फेंसिंग कराने के लिए प्रदेश सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है.