हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना के जोल में शरारती तत्वों ने निजी ITI भवन में की तोड़फोड़, लाखों का नुकसान - बदमाशों ने भवन व कंप्यूटर लैब में तोड़फोड़ की

ऊना जिला के जोल क्षेत्र में शरारती तत्वों ने एक निजी आईटीआई भवन में की तोड़फोड़, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

private ITI building vandalize in Una
ऊना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

By

Published : Dec 28, 2019, 11:57 AM IST

ऊनाः जिला ऊना के जोल क्षेत्र में निजी आईटीआई भलौन में शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने भवन व कंप्यूटर लैब में तोड़फोड़ की. जिससे भवन में रखे समान व उपकरणों का दो से तीन लाख रुपये के करीब का नुकसान हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

आईटीआई प्रिंसिपल जसवीर सिंह ने बताया कि 25 तारीख को संस्थान में छुट्टी थी. जिसकी वजह से यहां कोई भी मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि जब शाम के समय चौकीदार आईटीआई में पहुंचा तो भवन में तोड़फोड़ और खिड़कियों पर लगे शीशे टूटे देखे. इसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना आईटीआई प्रिंसिपल जसवीर सिंह को दी.

वीडियो रिपोर्ट

प्रिंसीपल ने जब अंदर जाकर देखा तो सभी कंप्यूटर टूटे व बिखरे पड़े थे. आईटीआई प्रबंधन को करीब दो से तीन लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, प्रिंसिपल ने पुलिस को इस सारे मामले के बारे में बताया और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस चौकी जोल प्रभारी सुरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेः CM जयराम ठाकुर ने सरदार पटेल से की अमित शाह की तुलना, तालियों की आवाज से गूंजा रिज मैदान

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details