ऊनाः जिला ऊना के जोल क्षेत्र में निजी आईटीआई भलौन में शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने भवन व कंप्यूटर लैब में तोड़फोड़ की. जिससे भवन में रखे समान व उपकरणों का दो से तीन लाख रुपये के करीब का नुकसान हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
आईटीआई प्रिंसिपल जसवीर सिंह ने बताया कि 25 तारीख को संस्थान में छुट्टी थी. जिसकी वजह से यहां कोई भी मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि जब शाम के समय चौकीदार आईटीआई में पहुंचा तो भवन में तोड़फोड़ और खिड़कियों पर लगे शीशे टूटे देखे. इसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना आईटीआई प्रिंसिपल जसवीर सिंह को दी.