ऊना:प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार के इस फैसले पर हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने रोष जताया है. व्यापार मंडल का कहना है कि 12 घंटे तक दुकानें खोलना और आवाजाही को इजाजत देना किस कर्फ्यू की निशानी है.
कोरोना कर्फ्यू से व्यापारी वर्ग में रोष
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा महामारी को रोकने के लिए लागू किए जा रहे कोरोना कर्फ्यू से व्यापारी वर्ग में रोष पनप रहा है. प्रदेश सरकार ने करीब 60 फीसदी दुकानों को 12 घंटे तक खुले रखने की छूट दे दी है. आवाजाही पर भी कोई लगाम नहीं कसी जा रही है.