हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने सरकार के फैसले पर जताया रोष, कही ये बात

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा महामारी को रोकने के लिए लागू किए जा रहे कोरोना कर्फ्यू से व्यापारी वर्ग में रोष पनप रहा है. प्रदेश सरकार ने करीब 60 फीसदी दुकानों को 12 घंटे तक खुले रखने की छूट दे दी है. आवाजाही पर भी कोई लगाम नहीं कसी जा रही है.

trade-board
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 12:03 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:24 PM IST

ऊना:प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार के इस फैसले पर हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने रोष जताया है. व्यापार मंडल का कहना है कि 12 घंटे तक दुकानें खोलना और आवाजाही को इजाजत देना किस कर्फ्यू की निशानी है.

कोरोना कर्फ्यू से व्यापारी वर्ग में रोष

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा महामारी को रोकने के लिए लागू किए जा रहे कोरोना कर्फ्यू से व्यापारी वर्ग में रोष पनप रहा है. प्रदेश सरकार ने करीब 60 फीसदी दुकानों को 12 घंटे तक खुले रखने की छूट दे दी है. आवाजाही पर भी कोई लगाम नहीं कसी जा रही है.

विडियो

सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील

ऐसे में महामारी को रोकने के लिए सभी प्रयास हास्यास्पद साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल प्रदेश सरकार के हर कदम का साथ देने के लिए तैयार है लेकिन सरकार महामारी को रोकना चाहती है तो इस संबंध में कड़े कदम उठाते हुए लोगों के सुझावों पर अमल करें.

साथ ही प्रदेश भर के व्यापारियों से भी अनुरोध किया है कि वह सरकार के निर्देशों का पालन करें. कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए सभी कारोबारी अहम रोल अदा करें.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने ली 12 साल के बच्चे की जान, हिमाचल में एक दिन में 45 लोगों की मौत

Last Updated : May 7, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details