हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धूमल ने बेटे के लिए ऊना में किया प्रचार, कांग्रेसियों को दी चश्में बदलने की सलाह - पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इसी बीच उन्होंने जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई और कांग्रेस पर निशाना साधा.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

By

Published : May 7, 2019, 3:30 PM IST

ऊना: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. इसी बीच उन्होंने जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई और कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को चश्मे बदलने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें:कुल्लू-मनाली में जाम की समस्या से निपटने के लिए खाका तैयार, इन वाहनों की एंट्री पर रहेगा प्रतिबंध

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि जिस रेल लाइन को कांग्रेस ने बंद करवाया था, उसी रेल लाइन को अनुराग ठाकुर द्वारा दौलतपुर तक पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सात बड़े शिक्षण संस्थान बने हैं, अगर फिर भी कांग्रेस को विकास नहीं दिख रहा तो वो अपने चश्में बदलें.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

इसी बीच उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर द्वारा अनुराग ठाकुर से क्षेत्र के विकास और एमपी फंड पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग पर पटलवार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों को अनुराग ठाकुर द्वारा करवाया गया विकास नहीं दिख रहा, जबकि क्षेत्र का बच्चा-बच्चा अनुराग द्वारा किये गए कामों को जनता है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर बरसे शांता कुमार, मुगल शासक गजनी और गौरी से की तुलना

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्व पीएम राजीव गांधी पर दिए गए बयान की कांग्रेस नेताओं द्वारा आलोचना करने पर धूमल ने कहा कि, जब कांग्रेस के नेता ऐसी टिप्पणियां करते हैं तो उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए. धूमल ने सभी नेताओं को भाषा पर संयम बरतने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details