ऊना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाकर मां का आशीर्वाद लिया. इसी बीच उनके साथ गुरु व मित्र मौजूद रहे.
PM के भाई प्रहलाद मोदी ने मां चिंतपूर्णी में नवाया शीश, बोले- देवभूमि में आकर मिलती है मन को शांति - ऊना,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाकर मां का आशीर्वाद लिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि यहां आकर देवभूमि में आकर मन को शांति मिल रही है.
![PM के भाई प्रहलाद मोदी ने मां चिंतपूर्णी में नवाया शीश, बोले- देवभूमि में आकर मिलती है मन को शांति](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3797607-931-3797607-1562744912662.jpg)
Prahlad Modi REACHED IN Maa Chintpurni
प्रहलाद मोदी ने बताया कि वे पहली बार हिमाचल में शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए आए हैं और यहां आकर मन को शांति मिल रही है. उन्होंने कहा कि ईश्वर पर पूरा भरोसा रखकर वे सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं. इसी बीच उन्होंने लोगों के साथ सादगीपूर्ण बातचीत भी की.
बता दें कि प्रहलाद मोदी राजनीति में कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं. वो फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते संघ के लोगों की मांगों को उठाते रहते हैं.