हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संकट काल में डाक विभाग ने बढ़ाया मदद का हाथ, गरीबों में बांटा राशन - डाक विभाग हिमाचल कोरोना वायरस पर

डाक विभाग हिमाचल सर्कल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल स्मिता कुमार और निदेशक दिनेश मिस्त्री के आदेश पर ऊना में 80 परिवारों को राशन की खेप दी गई. बांटे गए राशन में आटा, चावल, दालें व रोजमर्रा इस्तेमाल की वस्तुएं शामिल हैं.

postal department donated ration
postal department donated ration

By

Published : Apr 3, 2020, 10:36 PM IST

ऊनाः कोविड-19 के देशव्यापी संकट को लेकर प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. ऐसे में ज्यादतर कामकाज ठप पड़े हुए हैं. इस दौरान कई लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में कई संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं.

शुक्रवार को डाक विभाग ने भी जरुरतमंद लोगों की मदद को हाथ बढ़ाया. डाक विभाग हिमाचल सर्कल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल स्मिता कुमार और निदेशक दिनेश मिस्त्री के आदेश पर ऊना में 80 परिवारों को राशन की खेप दी गई. बांटे गए राशन में आटा, चावल, दालें व रोजमर्रा इस्तेमाल की वस्तुएं शामिल हैं.

डाक विभाग ऊना के डाक अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा ने इसे लेकर डीसी ऊना संदीप कुमार संपर्क किया था, डीसी ऊना ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना की और जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया. शुक्रवार को 80 परिवारों को राशन दिया गया.

डाक विभाग ऊना ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि इसी तरह बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन भी समय पर नकद डिलीवर कर दी जाएगी. इसके लिए मेकेनिज्म तैयार किया गया है. अधीक्षक डाक ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में भी विभाग इसी तरह मदद के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: IGMC में अब तक 76 सैंपल की हुई जांच, सभी रिपोर्ट नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details