ऊनाः जिला ऊना के डाक विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की तिमाही की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को डाकघर बचत खाते में जमा करवा दिया गया है. अब सभी पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर से अपनी जरूरत के अनुसार पेंशन राशि की निकासी सामाजिक सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ले सकते हैं.
वहीं, डाकघर के अधिकारियों का कहना है कि वृद्घ और दिव्यांग पेंशनरो को उनकी जरूरत के अनुसार घर पर पेंशन दी जाएगी. अधीक्षक डाकघर ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि इस तिमाही में लगभग 30,000 पेंशन धारकों के खाते में लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई है जिसका भुगतान करने के लिए सभी डाकघरों में राशि की व्यवस्था की गई है.
खासकर ऊना मुख्य डाकघर में एक विशेष काउंटर की व्यवस्था 10 दिन के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारको को पेंशन वितरण करने के लिए की गई है. इन सभी पेंशन धारको के बैठने की भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी लाइन में खड़ा न रहना पड़े.