हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊनाः तिमाही सामाजिक सुरक्षा पेंशन डाकघर बचत खाते में हुई जमा - Social Security pension

ऊना के डाक विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की तिमाही की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को डाकघर बचत खाते में जमा करवा दिया गया है. अब सभी पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर से अपनी जरूरत के अनुसार पेंशन राशि की निकासी सामाजिक सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ले सकते हैं.

Post office in una
Post office in una

By

Published : Jul 16, 2020, 10:53 PM IST

ऊनाः जिला ऊना के डाक विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की तिमाही की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को डाकघर बचत खाते में जमा करवा दिया गया है. अब सभी पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर से अपनी जरूरत के अनुसार पेंशन राशि की निकासी सामाजिक सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ले सकते हैं.

वहीं, डाकघर के अधिकारियों का कहना है कि वृद्घ और दिव्यांग पेंशनरो को उनकी जरूरत के अनुसार घर पर पेंशन दी जाएगी. अधीक्षक डाकघर ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि इस तिमाही में लगभग 30,000 पेंशन धारकों के खाते में लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई है जिसका भुगतान करने के लिए सभी डाकघरों में राशि की व्यवस्था की गई है.

खासकर ऊना मुख्य डाकघर में एक विशेष काउंटर की व्यवस्था 10 दिन के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारको को पेंशन वितरण करने के लिए की गई है. इन सभी पेंशन धारको के बैठने की भी विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी लाइन में खड़ा न रहना पड़े.

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों और कार्यालय के सेनिटाइजएशन का विशेष ध्यान रखा गया है. रामतीर्थ शर्मा ने सभी पेंशन धारको से अपील की है कि वह अपने नजदीकी डाकघर से पेंशन ले सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिन पेंशन धारको की पेंशन बैंक खाते में जमा हुई है. वह भी अपने खाते की पेंशन डाकघर की एईपीएस सुविधा से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के नवजात बच्चे की हुई मौत: DDU शिमला

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 1605 मामले स्वीकृतः सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details