ऊनाःजिला ऊना में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में ऊना पुलिस ने गुरुवार को मलाहत रोड पर एक पिकअप गाड़ी से शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 77 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इसमें 61 पेटी देसी व 16 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है. अवैध शराब ले जाने के आरोप में पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस दोनों से ये जानने का प्रयास कर रही है कि शराब कहां से आई थी और कहां सप्लाई होनी थी. जानकारी के अनुसार ऊना सदर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलाहत में रोड पर नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान ऊना से बसोली की ओर जा रही पिकअप गाड़ी को पुलिस ने तलाशी ली, तो गाड़ी से शराब की खेप बरामद हुई. वहीं, गाड़ी में रखी गई शराब से संबंधित कोई कागजात न दिखाने पर पुलिस ने गाड़ी और शराब कब्जे में ले लिया.