हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊनाः पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ी से पकड़ी 77 पेटी अवैध शराब, दो गिरफ्तार - una crime news

ऊना में पुलिस ने मलाहत रोड पर एक गाड़ी से तलाशी के दौरान शराब की खेप पकड़ी है. डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. पिकअप में अवैध शराब ले जाते चालक सहित उसके साथी को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

illegal liquor in una
illegal liquor in una

By

Published : Oct 15, 2020, 11:02 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में ऊना पुलिस ने गुरुवार को मलाहत रोड पर एक पिकअप गाड़ी से शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 77 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इसमें 61 पेटी देसी व 16 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है. अवैध शराब ले जाने के आरोप में पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस दोनों से ये जानने का प्रयास कर रही है कि शराब कहां से आई थी और कहां सप्लाई होनी थी. जानकारी के अनुसार ऊना सदर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलाहत में रोड पर नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान ऊना से बसोली की ओर जा रही पिकअप गाड़ी को पुलिस ने तलाशी ली, तो गाड़ी से शराब की खेप बरामद हुई. वहीं, गाड़ी में रखी गई शराब से संबंधित कोई कागजात न दिखाने पर पुलिस ने गाड़ी और शराब कब्जे में ले लिया.

इस मामले में पुलिस ने पाया कि पिकअप में 61 पेटी देसी व 16 पेटी अंग्रेजी शराब है. डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. पिकअप में अवैध शराब ले जाते चालक सहित उसके साथी को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में पर्यटन को दर्शाते भेजें फोटो और जीतें इनाम, विभाग ने ऑनलाइन कैंपेन किया आयोजित

ये भी पढ़ें-HPU ने घोषित किया UG के अंतिम सेमेस्टर का परिणाम, छात्रों को बड़ी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details