हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अवैध खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा, स्वां नदी में खनन में शामिल वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज - अवैध खनन माफिया

अवैध खनन के खिलाफ ऊना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने स्वां नदी में अवैध खनन करते एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की है. डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह (DSP Headquarters Kulwinder Singh) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.

illegal mining in swan river
स्वां नदी में अवैध खनन

By

Published : Oct 11, 2021, 5:51 PM IST

ऊना: अवैध खनन माफियाओं पर ऊना पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके जिले में अवैध खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने स्वां नदी में अवैध खनन करते एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत पकड़ कर अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी और ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार प्रतिबंध के बावजूद भी खनन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत सोमवार सुबह उपमंडल हरोली में स्वां नदी में खनन गतिविधियों को अंजाम दे रहे चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गोरखधंधे में संलिप्त ट्रैक्टर और जेसीबी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि ऊना जिले में अवैध खनन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. सोमवार सुबह हरोली पुलिस स्वां नदी के समीप गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने पाया कि स्वां नदी में प्रतिबंध के बावजूद एक जेसीबी अवैध खनन कर रही है और जेसीबी की मदद से रेत खनन कर ट्रैक्टर में भर रहे थे. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, तो जेसीबी व ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए.

डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह (DSP Headquarters Kulwinder Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस जिले में अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें:अरे! कारगिल युद्ध पर 'राजमाता' प्रतिभा सिंह का विवादित बयान

ये भी पढ़ें:लखीमपुर हिंसा: कांग्रेस का राजभवन के बाहर मौन प्रदर्शन, सुरक्षाकर्मियों से हुई बहसबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details