ऊना: अवैध खनन माफियाओं पर ऊना पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके जिले में अवैध खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने स्वां नदी में अवैध खनन करते एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत पकड़ कर अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी और ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार प्रतिबंध के बावजूद भी खनन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत सोमवार सुबह उपमंडल हरोली में स्वां नदी में खनन गतिविधियों को अंजाम दे रहे चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गोरखधंधे में संलिप्त ट्रैक्टर और जेसीबी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि ऊना जिले में अवैध खनन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. सोमवार सुबह हरोली पुलिस स्वां नदी के समीप गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने पाया कि स्वां नदी में प्रतिबंध के बावजूद एक जेसीबी अवैध खनन कर रही है और जेसीबी की मदद से रेत खनन कर ट्रैक्टर में भर रहे थे. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, तो जेसीबी व ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए.