ऊना: हरोली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ पंजाब निवासी एक व्यक्ति ने लड़ाई, झगड़ा करने और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप जड़ते हुए केस दर्ज (case against Haroli Youth Congress President) कराया है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिला के तहत पड़ते बंगा कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन की जमीन हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव पोलियां बीत में पड़ती है. उसकी बहन ने इस जमीन की पावर ऑफ एटॉर्नी उसे दे रखी है. इसी जमीन को लेकर उपमंडल के ही गोंदपुर गांव निवासी प्रशांत राय पुत्र राजेंद्र शर्मा ने उसके साथ झगड़ा किया और इसे जाति सूचक शब्द भी कहे. प्रशांत राय हरोली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर तैनात किए गए हैं.