ऊना:पुलिस विभाग की पुलिस भर्ती कमेटी (Police recruitment in UNA) द्वारा जनवरी महीने में यह फैसला लिया गया था कि जिला में बिगड़ती कोरोना वायरस की परिस्थितियों के बीच इसे जारी नहीं रखा जा सकता. इसके चलते इस भर्ती को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब सुधरते हुए हालातों में विभाग द्वारा सबसे पहले इसी अहम काम को पूरा करने की कवायद शुरू की गई है. जिसके तहत 23 फरवरी से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रैली (Himachal police recruitment) दोबारा से शुरू हो रही है.
हालांकि जनवरी महीने में जिन अभ्यर्थियों के ग्राउंड टेस्ट पूरे किए जा चुके हैं वह दोबारा ग्राउंड टेस्ट अब नहीं देंगे. बल्कि शेष बचे अभ्यर्थियों में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के साथ-साथ चालक पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी युवाओं के ग्राउंड टेस्ट 23 फरवरी से लिए जाएंगे. इस मौके पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) ने कहा कि जिन जिन अभ्यर्थियों ने कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन किया है, वह अपने एडमिट कार्ड भर्ती के लिए निश्चित किए गए दिन को लेकर अवश्य पहुंचे.