हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में घर में दबिश देकर पुलिस ने चिट्टे की खेप की बरामद...मामला दर्ज - ऊना में चिट्टा हुआ बरामद

ऊना की अंब पुलिस ने एक घर में छापेमारी करके 3.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपी की पहचान ओम प्रकाश उम्र 40 साल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

police-recovered 3.81 grams chitta
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 26, 2021, 7:54 PM IST

ऊना: अंब पुलिस ने स्तोथर गांव के एक घर में दबिश देकर 3.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपी की पहचान ओम प्रकाश उम्र 40 साल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी लंबे समय से कर रहा था चिट्टे का कारोबार
बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से चिट्टे के कारोबार कर रहा था और किसी को कोई शक ना हो, इसलिए आरोपी अपने घर से ही इस गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की, तभी बीड़ी-सिगरेट बुझाने वाली ऐसट्रे पर एक पुलिस कर्मी की नजर पड़ी. पुलिस ने जब उस ऐसट्रे को उठाकर उसकी जांच की तो उसमें एक पुड़िया में 3.81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

आरोपी को मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड

डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे का कारोबार करने के मामले में स्तोथर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसे आज अदालत में पेश करके तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:CM ने वर्चुअल माध्यम से विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए, कोविड मामलों पर जताई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details