ऊना: अंब पुलिस ने स्तोथर गांव के एक घर में दबिश देकर 3.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपी की पहचान ओम प्रकाश उम्र 40 साल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी लंबे समय से कर रहा था चिट्टे का कारोबार
बताया जा रहा है कि आरोपी काफी समय से चिट्टे के कारोबार कर रहा था और किसी को कोई शक ना हो, इसलिए आरोपी अपने घर से ही इस गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की, तभी बीड़ी-सिगरेट बुझाने वाली ऐसट्रे पर एक पुलिस कर्मी की नजर पड़ी. पुलिस ने जब उस ऐसट्रे को उठाकर उसकी जांच की तो उसमें एक पुड़िया में 3.81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.