हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Nov 16, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 2:14 PM IST

ETV Bharat / city

ऊना में मेडिकल स्टोर से 990 नशीले कैप्सूल बरामद, छापेमारी के दौरान मिली सफलता

ऊना के देहलां गांव के एक मेडिकल स्टोर से विजिलेंस की टीम और ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करके ट्रामाडोल के 990 कैप्सूल बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिजाइन फोटो

ऊना:जिला में विजिलेंस की टीम ने देहलां गांव के एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मेडिकल संचालक को गिरफ्तार करके मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह डीएसपी विजिलेंस सागर चंद व ड्रग इंस्पेक्टर ऊना पंकज की अगुवाई में टीम ने देहलां स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दबिश के दौरान मेडिकल स्टोर से ट्रामाडोल के 990 कैप्सूल बरामद किए हैं. वहीं, छापेमारी के दौरान जब मेडिकल मलिक से इस संबंध में पूछताछ की गई, तो वो सवालों का जवाब नहीं दे पाया.

वीडियो

डीएसपी विजिलेंस सागर चंद ने बताया कि काफी दिनों से देहलां के मेडिकल स्टोर में नशे की प्रतिबंधित दवाइयां बेचने की सूचना मिल रही थी. ऐसे में विजिलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी करके 990 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Nov 16, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details