ऊनाः कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार हिमाचल में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संकट के बीच पुलिस लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं और रात-दिन इलाके की निगरानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है.
जिला में कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने एक ट्रक से 17 क्विंटल से अधिक चूरा पोस्त बरामद किया है. बरामद चूरा पोस्त की बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस को यह सफलता रात्रि गश्त के दौरान मिली है.
हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को गश्त के दौरान ट्रक चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने ट्रक को रोका, तलाशी के दौरान ट्रक से करीब 17 क्विंटल 33 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया. यह नशे की खेप अभी तक की जिला में पकड़ी जाने वाली सबसे बड़ी खेप है.