ऊनाःकोरोना संक्रमण की शुरुआत से फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मी अब लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी अदाकारी का हुनर भी दिखा रहे हैं.
जिला प्रशासन ऊना के सहयोग से फर्स्ट बटालियन बनगढ़ के एकलव्य कला मंच से जुड़े पुलिसकर्मियों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए चार शॉर्ट वीडियो तैयार किए हैं, जिन्हें जिला प्रशासन व पुलिस के फेसबुक पेज और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर अपलोड किया जाएगा.
पुलिस की लोगों से कोविड दिशा-निर्देशों को पालन करने की अपील
इस संबंध में बनगढ़ बटालियन की कमांडेंट आकृति शर्मा ने बताया कि हमारे पास कुछ अच्छे कलाकार हैं. जिला प्रशासन ऊना के माध्यम से फंड मिले और पुलिसकर्मियों के हुनर का उपयोग करते हुए. यह वीडियो बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी न करने, कोविड वैक्सीन लगवाने, शादी व अन्य सामाजिक समारोहों में कोविड नियमों की अनुपालना करने के लिए प्रेरित किया गया है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि लोग इनसे सीख कर कोविड दिशा-निर्देशों को मानेंगे.
डीसी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ
वहीं, जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जागरूकता वीडियो के साथ जुड़े फर्स्ट बटालियन बनगढ़ के सभी पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद किया, साथ ही जिन्होंने कोविड के प्रति जागरूकता के लिए भी इस प्रकार का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ेंःबर्फबारी के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, वाहनों के थमे पहिए