ऊना:ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के (Bangana Sub Division in UNA) तहत शुक्रवार को एक शव मिला है. यह शव टकोली पंचायत, गांव दगड़ाह के (Village Dagdah UNA) रहने वाले सुनील कुमार का है, जो एक सप्ताह पहले लापता हुआ था. वहीं, सुनील कुमार की मौत गोली (Sunil murder case in UNA) लगने से हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अगामी जांच शुरू कर दी है.
आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह, निवासी दगड़ाह व सुरेंद्र कुमार निवासी लिदकोट के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. बता दें कि 16 दिसंबर (Police arrested two in Sunil murder case) को दगड़ाह निवासी सुनील कुमार खेतों में गया हुआ था, जिसके बाद से वह लापता था. करीब एक सप्ताह बाद सुनील का शव घर से 14 किलोमीटर की दूरी पर मटियाना के जंगल में मिला.
जांच के लिए पुलिस ने धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और साक्ष्य जुटाए. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोली लगना सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दलजीत और सुरेंद्र से पूछताछ की. पूछताछ के दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.