हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Sunil murder case: जानवर समझकर सुनील पर दाग दी गोली, शिकार खेलने गए दोनों युवक गिरफ्तार - Bangana Sub Division in UNA

ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के तहत शुक्रवार को एक शव मिला है. यह शव टकोली गांव के दगड़ाह के रहने सुनील कुमार का है, जो एक सप्ताह पहले लापता हुआ था. सुनील कुमार की मौत गोली लगने से हुई है. पुलिस को जांच को दौरान पता चला की दो लोगों ने जानवर समझकर सुनील पर गोली चला दी थी और बचने के सुनील के शव को (Sunil murder case UNA) कहीं और ठिकाने लगा दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Sunil murdered in Una
ऊना में सुनील की हत्या

By

Published : Dec 24, 2021, 7:13 PM IST

ऊना:ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के (Bangana Sub Division in UNA) तहत शुक्रवार को एक शव मिला है. यह शव टकोली पंचायत, गांव दगड़ाह के (Village Dagdah UNA) रहने वाले सुनील कुमार का है, जो एक सप्ताह पहले लापता हुआ था. वहीं, सुनील कुमार की मौत गोली (Sunil murder case in UNA) लगने से हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अगामी जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह, निवासी दगड़ाह व सुरेंद्र कुमार निवासी लिदकोट के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. बता दें कि 16 दिसंबर (Police arrested two in Sunil murder case) को दगड़ाह निवासी सुनील कुमार खेतों में गया हुआ था, जिसके बाद से वह लापता था. करीब एक सप्ताह बाद सुनील का शव घर से 14 किलोमीटर की दूरी पर मटियाना के जंगल में मिला.

जांच के लिए पुलिस ने धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और साक्ष्य जुटाए. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोली लगना सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दलजीत और सुरेंद्र से पूछताछ की. पूछताछ के दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.

दोनों ही 26 दिसंबर को अवैध शिकार करने के लिए घात (Illegal hunting in UNA) लगाकर बैठे थे. जैसे ही सुनील कुमार अपने खेतों में पहुंचा, तब दोनों ने सुनील को जानवर सोच बंदूक से गोली चला दी. गोली सुनील कुमार को दाहिने तरफ गर्दन में लगी और सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. फिर दोनों ने सबूत मिटाने के लिए शव को सुरेंद्र कुमार की गाड़ी में रखकर घर से मटियाना के जंगल में फेंक दिया.

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि सुनील हत्या केस (SP Una on Sunil Murder Case) में 2 आरोपियों दलजीत उर्फ काका और सुरेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उन्हे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद पुलिस द्वारा आगामी कर्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:SHIMLA: कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार की छात्राओं ने पोस्टकार्ड पर लिखा प्रधानमंत्री को संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details