हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में पंजाब के दो युवक चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार, 12.23 ग्राम चिट्टा बरामद - Himachal hindi news

जिला पुलिस का नशा तस्करी के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार जारी है. ताजे मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी दो लोगों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दबोचने में सफलता हासिल (Police caught chitta in UNA) की है. पुलिस ने पंजाब के दो युवकों से 12.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ऊना में पकड़ा चिट्टा
ऊना में पकड़ा चिट्टा

By

Published : Jul 21, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 2:08 PM IST

ऊना: नशा तस्करी के खिलाफ ऊना पुलिस का अभितान लगातार जारी है. अब ताजे मामले में शहर के ही पुराना होशियारपुर रोड से पंजाब निवासी दो लोगों को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया (Police caught chitta in UNA) है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम यातायात चैकिंग के दौरान पुराना होशियारपुर रोड पर मौजूद थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल के साथ खड़े दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया.

पुलिस के जवानों ने तुरंत इन दोनों युवकों को काबू किया और उनसे पूछताछ की. आरंभिक पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस को उन पर शक हुआ. शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से करीब 12.23 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई. एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान (ASP UNA Praveen Kumar Dhiman) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस हेरोइन तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और इसके तहत लगातार कार्रवाई जारी है.

पंजाब के दो युवक चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में पंजाब के होशियारपुर जिले के तहत भंगी चौक निवासी अशोक कुमार और चरणदास के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर (UNA Police caught chitta ) दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:KULLU: मलाणा में 8 किलो 50 ग्राम चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार

Last Updated : Jul 21, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details