ऊना: जिला ऊना पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस की ऊना और गगरेट थाना की टीमों ने दो मामलों में चार युवकों से करीब 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने नशे के साथ पकड़े गए आरोपियों (Youth arrested with chitta in Una) को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा पकड़े गए यह चारों युवक जिला हमीरपुर से ही संबंध रखते हैं. वहीं, पुलिस अब इन युवकों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह नशे की खेप कहां से लाए थे और आगे इसे कहां ले जाया जाना था.
नशा माफिया को धर दबोचने को लेकर ऊना पुलिस (Police caught Chitta in Una) द्वारा शुरू किए गए अभियान में लगातार सफलता हाथ लग रही है. बुधवार रात भी जिला पुलिस की ऊना और गगरेट पुलिस की टीमों ने नशे के दो मामले पकड़े हैं. इन दोनों मामलों में पुलिस ने चार युवकों से करीब 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. वहीं, चारों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहला मामला ऊना सदर थाना के तहत पकड़ा गया. जिसमें सिटी चौकी ऊना की टीम ने रामपुर रोड पर वन विभाग के कार्यालय के समीप गश्त के दौरान एक तीज रफ्तार मोटरसाइकिल को रोकना चाहा, लेकिन वो पुलिस टीम को देख पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस पार्टी ने काबू कर तालाशी ली तो दोनों युवकों से 6.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना गगरेट की टीम (chitta in Una Himachal) जब कलोह वैली में यातायात चैकिंग तो एक स्कूटी सवार युवकों को रोका गया और तलाशी लेने पर युवकों से 3.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. ऊना और गगरेट में पकड़े गए चारों युवक हमीरपुर जिले के ही रहने वाले वाले हैं. एएसपी ऊना परवीन धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को भविष्य में जारी रखा जाएगा और नशे में संलिप्त लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढे़ं-Mukesh Agnihotri on BJP government: पंचायत सचिवों के मसले को जल्द हल करे सरकार, विकास कार्यों पर पड़ रहा प्रभाव