ऊना: जिला ऊना के हरोली के बीदड़वाल में पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक से 3.74 हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हिमाचल में फैलता जा रहा नशे का जाल, हरोली के बीदड़वाल में युवक से हेरोइन बरामद - Heroin
डीएसपी हरोली धनराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Police arrested youth with Heroin in Una
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस की एसआईयू टीम बीदड़वाल में गश्त पर थी. इस दौरान टीम को रेन शेल्टर में बैठे एक युवक पर संदेह हुआ. पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक से हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ करने पर युवक की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है.
वहीं, डीएसपी हरोली धनराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.