हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी में चरस के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार - क्राइम न्यूज चिंतपूर्णी

ऊना के चिंतपूर्णी में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पंजाब के युवक को 14.41 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

police arrested one man with charas in chintpurni
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 16, 2020, 6:29 PM IST

ऊना: जिला के चिंतपूर्णी में पुलिस ने तलवाड़ा बाईपास पर गश्त के दौरान एक युवक को 14.41 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जीता सिंह निवासी फाजिल्का राज्य पंजाब के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार एएसआई के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी तलवाड़ा बाईपास पर गश्त पर थे, तभी आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया. वहीं, जब उसकी तलाशी ली गई तो व्यक्ति की जेब से 14.41 ग्राम चरस बरामद की गई.

वीडियो

थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पंजाब निवासी युवक को 14.41 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी चिंतपूर्णी में किराए के मकान में रहकर सफाई का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें:डॉ. राजीव सैजल से मिले आयुर्वेद अराजपत्रित कर्मचारी, स्वास्थ्य मंत्री से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details