ऊना: चिंतपूर्णी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो पेटी देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भीम कुमार निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
ऊना में युवक स्कूटी से ले जा रहा था नशे की खेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नशा निवारण कमेटी का गठन
चिंतपूर्णी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो पेटी देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार के पर वाहनों की चेंकिंग के लिए नाकाबंदी की थी. इसी बीच स्कूटी सवार को तलाशी को लिए रोका गया, तो बोरी में बंद दो पेटी देसी शराब बरामद हुई.
थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ हर वार्ड में नशा निवारण कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में नाकाबंदी के दौरान स्कूटी चालक को दो पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.