ऊना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 अक्टूबर को ऊना के प्रस्तावित दौरे को लेकर (PM Modi Una visit) तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं. 48 घंटे से भी कम समय में तय किया गया प्रधानमंत्री का यह दौरा सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, रेलवे और भाजपा द्वारा हाई लेवल बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 8000 करोड़ रुपए की दो बड़ी परियोजनाओं बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park Una) और हमीरपुर रेल लाइन (una hamirpur railway line) का शिलान्यास करेंगे.
वहीं, ऊना जिले के सलोह में नवनिर्मित ट्रिपल आईटी का लोकार्पण करेंगे. जबकि इसी दौरान वह वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल से नई दिल्ली के लिए एक नई रेल सेवा का भी लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला मुख्यालय पर एक साथ कई हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है. रेलवे स्टेशन पर रेलवे मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकार्पण के साथ-साथ हमीरपुर रेल लाइन शिलान्यास को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी देश की उच्च सुरक्षा एजेंसियों ने जिला मुख्यालय पर डेरा डाल दिया है.