ऊना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल यूं ही हिमाचल को अपना दूसरा घर नहीं कहते हैं. चुनावी साल में महज 10 दिन के भीतर 13 अक्टूबर के एक बार फिर से पीएम मोदी हिमाचल के दौरे (pm modi himachal visit) पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी हिमाचल को कई बड़ी सौगातें (pm modi in himachal ) देने जा रहे हैं. हिमाचल दौर पर आ रहे पीएम पीएम मोदी सबसे पहले ऊना मे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन का ऊना में शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा पीएम ऊना-हमीरपुर रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. वहीं, प्रधामंत्री चंबा दौरे के दौरान 180 मेगावाट की होली-बजोली जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य रैली को संबोधित करेंगे. (pm modi himachal tour)
पीएम मोदी करेंगे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास: फार्मा इंडस्ट्री में चीन की दादागीरी अब खत्म होगी. पीएम मोदी 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मंजूर हुए बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park in una Himachal Pradesh) की आधारशिला रखेंगे. इस पार्क के जरिए एशिया के फार्मा हब बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (हिमाचल) को भी सहारा मिलेगा. बल्क ड्रग पार्क और बीबीएन मिलकर फार्मा सेक्टर में चीन के दबदबे को खत्म करेंगे.
50,000 लोगों को रोजगार और निवेश बढ़ेगा: ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1118 करोड़ रुपये है और शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी. इस परियोजना के लिए हिमाचल के ऊना जिले की हरोली तहसील में 1402.44 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. 1923 करोड़ की इस परियोजना में से 1000 करोड़ रुपये सामान्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने पर खर्च किया जाएगा. कुल मिलाकर इस योजना से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 50 हजार करोड़ का निवेश भी अपेक्षित है.
पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन का करेंगे शुभारंभ:देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल प्रदेश की एकमात्र ब्रॉडगेज लाइन ऊना-अंब-अंदौरा को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश को मिलने जा रही चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी देश की प्रीमियम रेल सेवाओं में से एक है. इस महत्वपूर्ण ट्रेन सेवा का शुभारंभ 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Una) जिला मुख्यालय ऊना से (Vande Bharat Express) करेंगे. देश की प्रीमियम श्रेणी की इस रेल सेवा के माध्यम से अब हिमाचल के ऊना से नई दिल्ली तक का सफर महज 5 घंटे में पूरा होगा.
ऊना में 2 मिनट रुकेगी गाड़ी: ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव महज 2 मिनट का होगा, जिसके बाद ये 10:36 पर अंब-अंदौरा के लिए निकल जाएगी. यह ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन अंब-अंदौरा में सुबह 11:05 बजे पहुंचेगी. रेलवे द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार नई दिल्ली से अंबाला के बीच यह गाड़ी 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. अंबाला से चंडीगढ़ के बीच ट्रेन की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.