हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कल ऊना आएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन, बल्क ड्रग पार्क और ऊना-हमीरपुर रेल लाइन की देंगे सौगातें - पीएम मोदी का दूसरा हिमाचल दौरा

चुनावी साल में महज 10 दिन के भीतर 13 अक्टूबर के एक बार फिर से पीएम मोदी हिमाचल के दौरे पर (pm modi himachal tour) आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक चंबा चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे पहले ऊना आएंगे. वहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे. यह रेलवे का कार्यक्रम होगा. उसके बाद चंबा जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य रैली को संबोधित करेंगे.

pm modi himachal visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 11, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 10:48 AM IST

ऊना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल यूं ही हिमाचल को अपना दूसरा घर नहीं कहते हैं. चुनावी साल में महज 10 दिन के भीतर 13 अक्टूबर के एक बार फिर से पीएम मोदी हिमाचल के दौरे (pm modi himachal visit) पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी हिमाचल को कई बड़ी सौगातें (pm modi in himachal ) देने जा रहे हैं. हिमाचल दौर पर आ रहे पीएम पीएम मोदी सबसे पहले ऊना मे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन का ऊना में शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा पीएम ऊना-हमीरपुर रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. वहीं, प्रधामंत्री चंबा दौरे के दौरान 180 मेगावाट की होली-बजोली जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य रैली को संबोधित करेंगे. (pm modi himachal tour)

पीएम मोदी करेंगे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास: फार्मा इंडस्ट्री में चीन की दादागीरी अब खत्म होगी. पीएम मोदी 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मंजूर हुए बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park in una Himachal Pradesh) की आधारशिला रखेंगे. इस पार्क के जरिए एशिया के फार्मा हब बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (हिमाचल) को भी सहारा मिलेगा. बल्क ड्रग पार्क और बीबीएन मिलकर फार्मा सेक्टर में चीन के दबदबे को खत्म करेंगे.

50,000 लोगों को रोजगार और निवेश बढ़ेगा: ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1118 करोड़ रुपये है और शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी. इस परियोजना के लिए हिमाचल के ऊना जिले की हरोली तहसील में 1402.44 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. 1923 करोड़ की इस परियोजना में से 1000 करोड़ रुपये सामान्य बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने पर खर्च किया जाएगा. कुल मिलाकर इस योजना से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है. इसके अलावा 50 हजार करोड़ का निवेश भी अपेक्षित है.

पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन का करेंगे शुभारंभ:देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल प्रदेश की एकमात्र ब्रॉडगेज लाइन ऊना-अंब-अंदौरा को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश को मिलने जा रही चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी देश की प्रीमियम रेल सेवाओं में से एक है. इस महत्वपूर्ण ट्रेन सेवा का शुभारंभ 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Una) जिला मुख्यालय ऊना से (Vande Bharat Express) करेंगे. देश की प्रीमियम श्रेणी की इस रेल सेवा के माध्यम से अब हिमाचल के ऊना से नई दिल्ली तक का सफर महज 5 घंटे में पूरा होगा.

ऊना में 2 मिनट रुकेगी गाड़ी: ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव महज 2 मिनट का होगा, जिसके बाद ये 10:36 पर अंब-अंदौरा के लिए निकल जाएगी. यह ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन अंब-अंदौरा में सुबह 11:05 बजे पहुंचेगी. रेलवे द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार नई दिल्ली से अंबाला के बीच यह गाड़ी 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. अंबाला से चंडीगढ़ के बीच ट्रेन की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

वीडियो.

ऊना-हमीरपुर रेल लाइन: वीरवार, 13 अक्टूबर को हिमाचल दौरे के दौरान ऊना-हमीरपुर रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. ये रेल लाइन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का ड्रीम प्रोजक्ट है. जिसको लेकर वो साल 2010 से प्रयास कर रहे हैं. 54 किमी. लंबी इस रेल लाइन की लंबाई करीब 10 किलोमीटर कम की गई है. 44 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन को बनाने पर करीब 4 हजार करोड़ का खर्च आएगा. जिसका 90 फीसदी केंद्र सरकार और 10 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी. इस रेल लाइन के निर्माण से हिमाचल में रेलवे का विस्तार होगा और ऊना, हमीरपुर समेत आस पास के कई जिले के लोगों को फायदा होगा.

चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में पीएम मोदी की रैली: हिमाचल के चंबा में पहली बार कोई प्रधानमंत्री चौगान मैदान में जनसभा करने जा रहा है. एक हजार साल से पुराने ऐतिहासिक शहर चंब के चौगान मैदान में भाजपा ने पीएम की जनसभा में एक लाख कार्यकर्ताओं व जनता की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा (PM Modi Chamba tour) है. पीएम चंबा दौरे के दौरान 180 मेगावाट की होली-बजोली जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह 48 मेगावाट की चांजू-3 जलविद्युत परियोजना और 30.5 मैगावाट की द्योथल-चांजू जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे. (PM Modi Himachal tour).

बता दें कि नरेंद्र मोदी धौलाधार (pm modi himachal visit) की पहाड़ियों पर स्थित चंबा चौगान में जनसभा को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा से पीएमजीएसवाई योजना चरण-4 का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही ऊना के हरोली में प्रस्तावित बल्क ड्रग फार्मा पार्क (Proposed Bulk Drug Pharma Park in Haroli) का शिलान्यास भी करेंगे. इस पार्क की रिकॉर्ड 15 दिनों में डीपीआर बनाकर केंद्र से स्वीकृति मिली है. पहले चरण में 300 करोड़ का बजट जारी किया गया है.

वहीं, पीएम मोदी के साथ मंच पर बैठने वाले सभी नेताओं को अपने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने होंगे. बिना निगेटिव रिपोर्ट किसी भी नेता को प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बैठने की अनुमति नहीं होगी. पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर इस प्रकार के आदेश जारी किए गए हैं. इसके बाद नेता कोरोना जांच के लिए टेस्ट करवाने पहुंचने लगे हैं. चंबा में पीएम मोदी की जनसभा के लिए भाजपा ने 75 हजार से 1 लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो पीएम पहले भी कई बार चंबा आने की इच्छा जता चुके हैं. पीएम से मिलने की पार्टी के शीर्ष नेताओं को ही प्रोटोकाल के तहत अनुमति होगी.

ये भी पढ़ें-एक क्लिक में देखें हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद का खूबसूरत नजारा

Last Updated : Oct 12, 2022, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details