हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हरभजन सिंह को राज्य सभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी, उद्घोषित अपराधी पंजाब से गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

नगर पंचायत करसोग के (Nagar Panchayat Karsog) उपाध्यक्ष बंसी लाल ने अपनी ही नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठा दिए हैं. होला मोहल्ला मेले के सफल आयोजन के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया (Hola Mohalla fair in paonta ) गया. पालमपुर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया (Holi celebration in Palampur) जा रहा है. वीरवार सुबह 11 बजे के करीब प्रशासन और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पालमपुर के गांधी मैदान में होली मनाई. पढ़ें दोपहर 3 बजे कर की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

himachal latest news in hindi
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 17, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 3:15 PM IST

हरभजन सिंह को राज्य सभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब से द्विवार्षिक चुनाव में राज्यसभा भेज सकती है. राज्य सभा में सांसदों की संख्या बढ़ने की प्रबल संभावना के मद्देनजर आम आदमी पार्टी जल्द ही राज्य सभा सीटों के लिए नामों की घोषणा कर सकती है. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, पंजाब में नवनिर्वाचित आप सरकार हरभजन सिंह को खेल विश्वविद्यालय की कमान भी सौंप सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, गूंजा इंकलाब जिंदाबाद का नारा

पंजाब विधानसभा सत्र के पहले दिन गुरुवार को पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ के दौरान सदन में विधायकों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

प्रशासनिक अधिकारियों के बीच प्रधानमंत्री का आह्वान, आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत 21वीं सदी का सबसे बड़ा लक्ष्य

उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में पीएम मोदी (pm modi at lbsnaa mussorie) ने 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को संबोधित किया. पीएम मोदी ने नए खेल परिसर का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने एलबीएसएनएए परिसर में बने नए हैप्पी वैली काम्प्लेक्स को भी राष्ट्र को समर्पित किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

नगर पंचायत करसोग में नहीं थम रहा विकास कार्यों को लेकर उपजा विवाद, उपाध्यक्ष बंसी लाल ने अब लगाए ये आरोप

नगर पंचायत करसोग के (Nagar Panchayat Karsog) उपाध्यक्ष बंसी लाल ने अपनी ही नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठा दिए हैं. बंसी लाल ने कहा है कि नगर पंचायत में जो मनमानी चल रही है, इस बात की जानकारी करसोग की जनता को भी होनी चाहिए. इसलिए अध्यक्ष से आग्रह है कि वे सदन में होनी वाली कार्यवाही को सार्वजनिक करें. यहां पढ़ें पूरी खबर...

होला मोहल्ला मेला को लेकर पांवटा साहिब प्रशासन ने कसी कमर , शहर को चार सेक्टरों में बांटा

होला मोहल्ला मेले के सफल आयोजन के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया (Hola Mohalla fair in paonta ) गया. डीएसपी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चार सेक्टरों मे बांटा गया है. पूरे पांवटा में पुलिस का एक अभेद्य चक्रव्यूह तैयार किया गया है. जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे तत्पर (Hola Mohalla fair in paonta) रहेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

HAPPY HOLI : पालमपुर में होली का जश्न, भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगाए ठुमके

पालमपुर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया (Holi celebration in Palampur) जा रहा है. वीरवार सुबह 11 बजे के करीब प्रशासन और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पालमपुर के गांधी मैदान में होली मनाई. जिला कांगड़ा में कई हिस्सों में वीरवार को होली खेली जा रही है तो कई हिस्सों में शुक्रवार को होली खेली जाएगी. इस दौरान वूल फेडरेशन के चेयरमेन त्रिलोक कपूर ने समस्त प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

साहसिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय में दायर करेगी याचिका: गोविंद ठाकुर

कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से साहसिक गतिविधियों को बंद करने के लिए कोई भी निर्देश नहीं दिए गए (adventure activities in himachal) हैं. यह सब कार्रवाई उच्च न्यायालय से मिले निर्देशों के अनुसार की गई है. साहसिक कारोबार से जुड़े हुए कारोबारियों को आश्वासन देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि सरकार की ओर से अधिकारियों के साथ बैठकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और उच्च न्यायालय के द्वारा भी एक कमेटी का गठन किया (adventure activities in kullu) गया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति नोएडा से गिरफ्तार, तीन माह से सोलन पुलिस को थी तलाश

सोलन पुलिस को लगातार मर्डर केस सुलझाने में सफलता मिल रही है. पुलिस ने टकसाल में दिसंबर माह में हुए मर्डर केस के आरोपी को पकड़ने में सफलता (accused arrested from Noida) हासिल की है. पुलिस ने नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू पुलिस को सफलता, उद्घोषित अपराधी पंजाब से गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने फ्रॉड मामले में पंजाब से उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार (proclaimed criminal arrested in kullu) किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on fraud case) ने बताया कि उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.यहां पढ़ें पूरी खबर...

करसोग में पुलिस की कार्रवाई, चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार

करसोग में पुलिस ने नशे के काले कारोबार (himachal police action against drug smuggler) पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने पिकअप चालक समेत गाड़ी में सवार एक अन्य युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार है. थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने (sho karsog on drugs smuggler) मामले की पुष्टि की है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

133 सालों में प्रवेश कर रहा बिलासपुर का नलवाड़ी मेला, कुश्तियों में पाकिस्तान से आते थे पहलवान

बिलासपुर का नलवाड़ी मेला इस वर्ष 133वें साल में प्रवेश करने जा रहा (Nalwari Fair of Bilaspur) है, लेकिन आधुनिकता के चलते नलवाड़ी मेले का स्वरूप बिल्कुल बदल गया है. 60 के दशक में नलवाड़ी मेला सांडू मैदान में राजा के आदेशों के मुताबिक चलता था. किसी समय उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में बिलासपुर का नलवाड़ मेला होता था, लेकिन अब ये मेला अपना वास्तविक स्वरूप खो चुका है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: Positive Bharat Podcast: पुनीत राजकुमार के निधन पर लगानी पड़ी थी धारा 144, किसी ने की आत्महत्या...तो किसी को आया अटैक

Last Updated : Mar 17, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details