ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को थाना कलां के मोक्षधाम में पौधारोपण किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगले साल हर पंचायत 7 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण करेगी और इसे गोद लेकर पौधों की देखभाल का जिम्मा भी संभालेगी.
ऊना में पंचायती राज मंत्री ने किया पौधारोपण, बोले- हर पंचायत 7 हेक्टेयर भूमि पर करेगी पौधारोपण
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला की हर पंचायत में मॉडल मोक्षधाम बनाए जा रहे हैं, जहां बैठने की उचित व्यवस्था होगी. साथ ही मोक्षधाम तक पहुंचने के लिए पक्के रास्ते की व्यवस्था भी की जा रही है.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला की हर पंचायत में मॉडल मोक्षधाम बनाए जा रहे हैं, जहां बैठने की उचित व्यवस्था होगी. साथ ही मोक्षधाम तक पहुंचने के लिए पक्के रास्ते की व्यवस्था भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पंचायतों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए अनेकों काम कर रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लखरूंह में 7 हेक्टयेर भूमि पर 5600 पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया गया है. उन्होंने बताया कि वो समय-समय पर लखरूंह जाकर पौधों की स्थिति का जायजा लेंगे और आवश्यकता अनुसार नए पौधे लगाने के निर्देश भी जारी करेंगे. इसके अलावा लखरूंह में पौधे लगाने वाले महिला मंडलों तथा युवक मंडलों के कार्य की कंवर ने सराहना की और बधाई दी.