ऊना: जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलू में चल रहे जिला स्तरीय मेले के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर और एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियों से जनता को नाचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार (Rajya Sabha MP Sikandar Kumar) और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और हिमाचली गानों पर दोनों वरिष्ठ नेताओं ने जमकर ठुमके लगाए.
Piplu Fair in Una: पिपलू मेले में राज्यसभा सांसद और जयराम सरकार के इन मंत्रियों ने जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो - उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर
ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलू में चल रहे जिला स्तरीय मेले के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जिसमें हिमाचली कलाकारों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियों से जनता को नाचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार (Rajya Sabha MP Sikandar Kumar) और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और हिमाचली गानों पर दोनों वरिष्ठ नेताओं ने जमकर ठुमके लगाए.
![Piplu Fair in Una: पिपलू मेले में राज्यसभा सांसद और जयराम सरकार के इन मंत्रियों ने जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो Piplu Fair in Una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15534555-thumbnail-3x2-piplu.jpg)
उपमंडल बंगाणा के पिपलू में शुक्रवार को शुरू हुए जिला स्तरीय पिपलू मेले के दूसरे दिन उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर और राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया. पिपलू पहुंचने पर स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ दोनों मुख्यातिथियों का जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री भी विशेष रूप से मौजूद रहे. मेले में शिरकत करते हुए राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने नरसिंह मंदिर पिपलू में शीश नवाया.
दोनों नेताओं ने मेले में केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया. पिपलू मेले के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही, सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने सुरों की ऐसी तान छेड़ी की आम लोगों के साथ-साथ नेताओं को भी नाचने पर मजबूर कर दिया. मेले में शिरकत करने पहुंचे उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण दो साल बाद दोबारा शुरू हुए मेले को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पिछले सालों के मुकाबले इस साल इस मेले को बड़े स्तर पर आयोजित करवाया है. उन्होंने कहा कि मेले जहाँ एकता और भाईचारे का प्रतीक होते हैं. वहीं, इससे हमारी सांस्कृतिक विरासत भी आगे बढ़ती है.